खेल की खबरें | सिटसिपास को हराकर जोकोविच फ्रेंच ओपन फाइनल में, मुकाबला नडाल से

जोकोविच ने यूनान के सिटसिपास को 6 . 3, 6 . 2, 5 . 7, 4 . 6, 6 . 1 से हराकर पांचवीं बार रोलां गैरो पर फाइनल में प्रवेश किया ।

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मैं शांत बना रहा लेकिन भीतर से काफी उथल पुथल थी ।’’

यह भी पढ़े | CSK vs RCB, IPL 2020: दुबई में आज धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होगा मुकाबला.

18 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच का नडाल से यह 56वां मैच होगा जिसमें से 29 मैच जोकोविच ने जीते हैं । ग्रैंडस्लैम में दोनों के बीच हुए 15 मुकाबलों में से नडाल के नाम नौ जीत रही जबकि फ्रेंच ओपन में दोनों का सामना सात बार हुआ है और छह बार नडाल विजयी रहे ।

नडाल ने 12वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6 . 3, 6 . 3, 7 . 6 से हराया । अबउ नके पास रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड की बराबरी करने का मौका है ।

यह भी पढ़े | KKR vs KXIP, IPL 2020: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा मुकाबला, जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी पंजाब.

उन्होंने कहा ,‘‘ लोग इसके बारे में बात करते हैं लेकिन मेरा फोकस इस समय साल के सबसे अहम टूर्नामेंट को जीतने पर है । यही मेरी प्रेरणा है ।’’

नडाल को तीसरे सेट में थोड़ी परेशानी हुई जबकि जोकोविच ने दो सेट गंवाये । सिटसिपास ने पहले दो सेट गंवाने के बाद तीसरे में जोकोविच की गलती का फायदा उठाकर वापसी की और अगले दो मैच जीतकर मैच को पांचवें सेट तक खिंचा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)