नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर देशभर में बृहस्पतिवार को दिवाली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इस अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से इमारतों एवं घरों को सजाया गया तथा दीये जलाये गए।
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्लीवासियों ने पटाखों पर लगी रोक का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर आतिशबाजी की। शहर की वायु गुणवत्ता रात नौ बजे 327 एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैनिकों के साथ यह त्योहार मनाने की परंपरा जारी रखते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट, गुजरात के कच्छ जिले में सर क्रीक का दौरा किया और जवानों को मिठाई खिलाई।
इस अवसर पर मोदी ने कहा कि भारत अपनी सीमा की एक ‘‘इंच’’ जमीन से भी समझौता नहीं कर सकता और लोगों को देश की रक्षा के लिए अपनी सेना की ताकत पर विश्वास है।
मोदी ने कहा, ‘‘अतीत में इस क्षेत्र को युद्धक्षेत्र में बदलने के प्रयास किए गए। दुश्मन लंबे समय से इस क्षेत्र पर नजर गड़ाए हुए है। लेकिन हमें चिंता नहीं है, क्योंकि आप देश की रक्षा कर रहे हैं। हमारे दुश्मन भी इसे अच्छी तरह जानते हैं।’’
मोदी ने सीमा सुरक्षा बल, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत के लोगों को लगता है कि उनका देश आपके कारण सुरक्षित है, दुनिया जब आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है और जब दुश्मन आपको देखता है, तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है। जब आप जोश में दहाड़ते हैं, तो आतंक के आका कांप जाते हैं।’’
मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी अलग-अलग मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
पारंपरिक परिधान पहने लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं, मिठाइयां और उपहार दिए तथा मंदिरों में दर्शन किए।
सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन के सैनिकों ने दिवाली के अवसर पर बृहस्पतिवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) समेत कई सीमा स्थलों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि मिठाइयों का यह आदान-प्रदान एलएसी- अरुणाचल प्रदेश में बुम ला और वाचा/किबिथु, लद्दाख में चुशुल-मोल्डो और दौलत बेग ओल्डी और सिक्किम में नाथू ला, के सभी पांच ‘बॉर्डर पर्सनल मीटिंग’ (बीपीएम) स्थलों पर हुआ।
आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में एक व्यक्ति की दोपहिया वाहन पर रखे पटाखों में विस्फोट होने से उसकी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के वनटांगिया गांव में वनवासियों के साथ दिवाली मनाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को जाति, क्षेत्र और ई आधार पर बांटने वाले लोगों में ‘‘रावण और दुर्योधन का डीएनए’’ है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई भी शांति भंग करने या महिलाओं के खिलाफ अपराध करने का प्रयास करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)