नयी दिल्ली, 11 नवंबर भारतीय निशानेबाजों ने कोरिया के डेइगू में शुक्रवार को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर 15वें एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की।
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल जूनियर स्पर्धा में ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि किरण अंकुश जाधव ने इसी स्पर्धा के सीनियर प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया।
श्री कार्तिक सबरी राज रविशंकर ने जूनियर पुरुष एयर राइफल में कांस्य पदक जीता।
दिव्यांश ने 260.7 के स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रहने के बाद स्वर्ण पदक मैच में स्थानीय दावेदार बंग सेंघो को 17-9 से हराया।
श्री कार्तिक ने 258.8 के स्कोर के साथ सेंघो के बाद तीसरे स्थान पर रहे।
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में किरण अंकुश जाधव 262.4 के स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान के साथ फाइनल में पहुंचे।
स्वर्ण पदक की भिड़ंत में किरण को कोरिया के पार्क हाजुन ने 10-16 से हराया।
इस स्पर्धा में मौजूदा विश्व चैम्पियन रुद्राक्ष पाटिल 260.2 अंक के साथ चौथे और अर्जुन बबुता सातवें स्थान पर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)