
दुर्ग, 11 अगस्त छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक विवाद में एक परिवार ने दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया। इस घटना में पति- पत्नी की मौत हो गई है तथा उनका पुत्र घायल हो गया।
दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के भिलाई शहर के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुए विवाद में एक परिवार ने दूसरे पर हमला कर दिया। इस घटना में राजेश अवस्थी :45 वर्ष: और उनकी पत्नी माधवी :38 वर्ष: की मृत्यु हो गई तथा उनका बेटा सत्यनारायण :14 वर्ष: घायल हो गया।
यह भी पढ़े | मणिपुर में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.0 मापी गई: 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आकाशदीप शर्मा :23 वर्ष:, उसके पिता जगतपाल शर्मा :48 वर्ष: और उसकी मां आशा शर्मा :44 वर्ष: को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि माधवी मोहल्ले में अपने घर से किराना का दुकान चलाती थी। दो माह पहले लॉकडाउन के दौरान उसे अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिनों पहले ही उसे जमानत पर रिहा किया गया था।
यह भी पढ़े | COVID-19 Care & Precautions: नहीं खत्म हुया है कोरोना वायरस का कहर, हर कदम पर बरतें एहतियात.
उन्होंने बताया कि माधवी और उसके परिजनों को शक था कि आकाश और उसके परिवार के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी है जिससे उसकी गिरफ्तारी हुई थी। सोमवार रात को माधवी का परिवार आकाश के घर चला गया और दोनों परिवार के मध्य विवाद होने लगा।
अधिकारियों ने बताया कि विवाद में आकाश ने तलवार निकाल लिया और माधवी और उसके पति पर हमला कर दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जब सत्यनारायण ने बीच बचाव की कोशिश की तब आकाश ने उस पर भी हमला किया। इसके बाद सत्यनारायण ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान माधवी और उसके पति की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)