कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में सरकार को दी 15,000 प्रशिक्षित स्वास्थ्य जन रक्षकों की सेवाएं लेने की सलाह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर दबाव कम करने के लिए प्रदेश के 15,000 प्रशिक्षित स्वास्थ्य जन रक्षकों की सेवाएं लेने का सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर दबाव कम करने के लिए प्रदेश के 15,000 प्रशिक्षित स्वास्थ्य जन रक्षकों की सेवाएं लेने का सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को दिया है.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिंह ने कहा, "रतलाम, उज्जैन और शाजापुर के जिला प्रशासन ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर दबाव कर करने के लिए प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षकों की सेवाएं ली हैं. यह जिला अधिकारियों का एक सराहनीय कदम है."
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ कर 80 हुई
सिंह ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में 15,000 प्रशिक्षित जन स्वास्थ्य रक्षक उपलब्ध हैं और इन जिलों की तरह अन्य जिलों में भी ऐसे जन स्वास्थ्य रक्षकों की सेवाऐं ली जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये जन स्वास्थ्य रक्षक कोरोना वायरस बीमारी के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभायेंगे और उनकी सेवाओं को दैनिक या मासिक आधार पर लिया जा सकता है.