खेल की खबरें | मैच के दौरान आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने के बारे में पता नहीं था: नोर्जे

दुबई, 15 अक्टूबर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड कायम करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिज नोर्जे ने कहा कि उन्हें मैच के दौरान इस बारे में पता नहीं था।

दिल्ली कैपिटल्स के इस 26 साल के गेंदबाज ने बुधवार को 156.2 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार की गेंद डाली जिसका सामना राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने किया था। नोर्जे ने इस मामले में अपने देश के दिग्गज डेल स्टेन (154.4 किलोमीटर प्रतिघंटे) के रिकार्ड में सुधार किया।

यह भी पढ़े | RCB vs KXIP 31st IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कैसे रहे हैं आंकड़ें.

नोर्जे ने आईपीएल टी20 डॉट कॉम पर पोस्ट वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स के टीम के साथी खिलाड़ी शिखर धवन से कहा, ‘‘ मैंने इसके बारे में बाद में सुना। मुझे उस समय इसके बारे में पता नहीं चला।’’

नोर्जे ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी में गति लाने के लिए मेहनत कर रहे थे।

यह भी पढ़े | How to Download Hotstar & Watch RCB vs KXIP Live Match: रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच देखने के लिए हॉटस्टार कैसे करें डाउनलोड ? यहां जानें.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपनी गति को बढ़ाने के लिए पिछले एक-दो सत्र से वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा हूं। गति प्राप्त करने के साथ गेंद को सही जगह टप्पा खिलाना सबसे महत्वपूर्ण है।’’

आईपीएल की सबसे तेज गेद पर हालांकि नोर्जे को सही नतीजा नहीं मिला और बटलर ने उस गेंद पर चौका जड़ दिया। बटलर हालांकि जल्द ही इस गेंदबाज की 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गयी गेंद पर बोल्ड हो गये।

नोर्जे ने कहा, ‘‘हां बटलर के साथ मेरा मुकाबला दिलचस्प था। मुझे पता है कि वह स्कूप शॉट अच्छे से खेलते है लेकिन जब उन्होंने पहली बार ऐसा शॉट खेला तो मैं चौक गया।’’

नोर्जे को दिल्ली की टीम ने हरफनमौला क्रिस वोक्स के चोटिल होने के बाद टीम से जोड़ा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)