खेल की खबरें | धवन का नाबाद अर्धशतक, मुंबई इंडियंस को जीत के लिये मिला 163 रन का लक्ष्य
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की नाबाद 69 रन की अर्धशतकीय पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट पर 162 रन बनाये।
अबुधाबी, 11 अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की नाबाद 69 रन की अर्धशतकीय पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट पर 162 रन बनाये।
धवन ने 52 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का जड़कर फार्म में वापसी की जबकि शानदार फार्म में चल रहे कप्तान अय्यर ने 33 गेंद में 42 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल थे। धवन और अय्यर ने 10.2 ओवर में तीसरे विकेट के लिये 85 रन की भागीदारी निभायी।
यह भी पढ़े | MI vs DC 27th IPL Match 2020: शिखर धवन की हाफ सेंचुरी, दिल्ली ने मुंबई को दिया 163 रनों का लक्ष्य.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ओवर में अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव का विकेट गंवा दिया जो ट्रेंट बोल्ट (36 रन देकर एक विकेट) की दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर शार्ट कवर पर कृणाल पंड्या (26 रन देकर दो विकेट) को कैच देकर पवेलियन लौट गये।
टीम ने अगला विकेट अनुभवी अजिंक्य रहाणे (15 रन, तीन चौके) के रूप में जल्द ही खो दिया जो कृणाल पंड्या की खूबसूरत आर्म बॉल पर पगबाधा आउट हुए और तब स्कोर दो विकेट पर 24 रन था। अब अय्यर और धवन क्रीज पर थे।
यह भी पढ़े | Ziva Dhoni को लेकर भद्दी बात कहने वाला आरोपी गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार.
टीम ने पॉवरप्ले में दो विकेट गंवाकर 46 रन बनाये।
अय्यर और धवन दोनों ने आराम से एक दो रन जुटाने के अलावा बीच बीच में शॉट लगाकर अच्छी साझेदारी बनाना शुरू किया। 10 ओवर तक टीम का स्कोर दो विकेट पर 80 रन था।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिये इन दोनों खिलाड़ियों के बीच इस भागीदारी को तोड़ना जरूरी था और कृणाल पंड्या ने यह काम किया। अय्यर ने कृणाल पंड्या की गेंद को उठाकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन यह सीमारेखा से जरा पहले मिडविकेट पर बोल्ट के हाथों में चली गयी, इससे टीम ने 15वें ओवर में 109 रन पर तीसरा विकेट गंवाया।
मार्कस स्टोइनिस ने आते ही तेजी से रन जुटाना शुरू किया। धवन ने 16वें ओवर में बोल्ट की गेंद को चौके के लिये पहुंचाने के बाद अगली गेंद पर एक रन लेकर 39 गेंद में चार चौके और एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में तीन चौके से 16 रन बने।
पर स्टोइनिस (13 रन) और धवन के बीच रन को लेकर हुई गफलत से दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा। पिछले मैच में स्टोइनिस ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया था, वह ‘मिसफील्ड’ पर भागने लगे और रन आउट हुए।
दिल्ली की टीम हालांकि अंतिम चार ओवरों में ज्यादा रन नहीं जुटा सकी जिसमें उसने 35 रन बनाये। एलेक्स कैरी दूसरे छोर पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)