खेल की खबरें | धवन ने शानदार फॉर्म पर कहा, तरोताजा महसूस कर रहा हूं और आउट होने का डर नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में वह तेज दौड़ रहे हैं, तरोताजा महसूस कर रहे हैं और उन्हें आउट होने का कोई डर नहीं है।

दुबई, 21 अक्टूबर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में वह तेज दौड़ रहे हैं, तरोताजा महसूस कर रहे हैं और उन्हें आउट होने का कोई डर नहीं है।

धवन ने आईपीएल में लगातार दो शतक जड़े हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इसके अलावा दो अर्धशतक भी जड़कर मौजूदा सत्र को अपने लिए यादगार बना दिया है।

यह भी पढ़े | KKR vs RCB 39th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच कैसे रहे हैं आंकड़ें.

मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पांच विकेट की हार के दौरान 61 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेलने वाले धवन ने कहा, ‘‘मैं 13 साल से खेल रहा हूं और यह पहली बार है (लगातार दो शतक)। इसलिए काफी खुश हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सकारात्मक मानसिकता रखी है। सिर्फ रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं और यह नहीं सोच रहा कि पिच से गेंदबाज को मदद मिल रही है या नहीं। मैं साहस के साथ खेल रहा हूं। मुझे आउट होने का डर नहीं है।’’

यह भी पढ़े | How to Download Hotstar & Watch KKR vs RCB Live Match: कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मैच देखने के लिए हॉटस्टार कैसे करें डाउनलोड ? यहां जानें.

धवन ने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली थे कि हमने इतना खाली समय मिला जिससे मैं मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा हो पाया। मैं तेज दौड़ रहा हूं, तरोताजा महसूस कर रहा हूं।’’

धवन के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही थी लेकिन कहा कि जब वह बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे थे तब भी गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहा था लेकिन मैं 20 रन की पारियों को अर्धशतक में नहीं बदल पा रहा था। जब आप एक बार ऐसा करते हो तो फिर अगले मैच में आत्मविश्वास के साथ उतरते हो।’’

टूर्नामेंट में तीसरी हार से श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम पर अधिक असर नहीं पड़ा है और टीम अब भी 10 मैचों में 14 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है।

धवन ने कहा, ‘‘लड़के बाकी मैचों में अच्छा खेले। आज मुझे जिम्मेदारी लेनी पड़ी। यह अच्छा है कि मैं लगातार रन बना रहा हूं इसलिए आप इस लय को अगले मैच में ले जा सकते हैं।’’

धवन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में भी नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\