KKR vs RCB 39th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच कैसे रहे हैं आंकड़ें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Photo Credits: Twitter)

KKR vs RCB 39th IPL Match 2020: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में आज कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ है. बैंगलौर की टीम जहां अपने नौ मुकाबलों के बाद 12 (-0.096) अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर स्थित है, वहीं कोलकाता की टीम अपने नौ मुकाबलों के बाद 10 (-0.607) अंकों के साथ चौथे स्थान पर स्थित है. ऐसे में दोनों ही टीमों की आज कोशिश रहेगी कि आज मुकाबला जीतकर वह पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत करें. ऐसे में आज के मैच से पहले बात करें आईपीएल (IPL) में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों एवं बनें प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में तो इस प्रकार हैं-

- आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम कई बार आमने-सामने हो चूकी है. इनमें कोलकता ने बैंगलौर के खिलाफ 15 बार जीत हासिल की है, वहीं बैंगलौर ने कोलकता के खिलाफ 11 बार सफलता प्राप्त की है.

- इस सीजन में दोनों टीमों के बीच अबतक एक मैच खेला गया है. इस मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने कोलकता को 82 रन से शिकस्त दी थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: प्रीति जिंटा ने 20वीं बार कराई कोरोना वायरस की जांच, कहा- मैं COVID-19 टेस्ट क्वीन बन गई हूं, देखें Video

- देश से बाहर कोलकाता और बैंगलौर की टीम दो बार आमने-सामने हुई है. इन दोनों मुकाबलों में एक बार कोलकाता और एक बार बैंगलौर की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है.

- कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने बैंगलौर के खिलाफ सर्वाधिक 308 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में सुनील नारायण ने 16 विकेट चटकाए हैं.

- वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर लिए कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ सर्वाधिक 707 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 14 सफलता प्राप्त की है.

बता दें कि आज का मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.