धनबाद जिला प्रशासन ने कोरोना से जुड़े जनोपयोगी जगहों को गूगल मानचित्र में चिह्नित किया
जिला प्रशासन ने मानचित्र में इन जगहों के नाम, पता, संपर्क नंबर, इन केंद्रों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के साथ-साथ उन तक पहुंचने का रास्ता भी चिह्नित किया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहां
रांची, 14 अप्रैल धनबाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 से संबंधित जिले के सभी अस्पतालों, पृथकवास केन्द्रों, सामुदायिक रसोई, दाल-भात केंद्र, दीदी रसोई आदि सभी जगहों को गूगल मानचित्र (मैप) में चिन्हित कर दिया है।
जिला प्रशासन ने मानचित्र में इन जगहों के नाम, पता, संपर्क नंबर, इन केंद्रों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के साथ-साथ उन तक पहुंचने का रास्ता भी चिह्नित किया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहां
तक आसानी से पहुंचा जा सके।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि धनबाद जिला प्रशासन की यह नयी पहल है, उसने जिले में कोविड-19 से जुड़े हर उस जगह को मानचित्र पर चिह्नित कर दिया है जिससे जनता का वास्ता पड़ सकता है।
प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में पूरा देश एक साथ खड़ा है, वहीं राज्य सरकार भी हर संभव कोशिश कर रही है कि कोई भूखा ना सोये।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की कोशिश है कि प्रत्येक व्यक्ति को भोजन, आश्रय और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
धनबाद जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम का फोन नंबर भी जारी किया है, जिसपर किसी भी सहायता के लिए कॉल किया जा सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)