देश की खबरें | धामी सरकार उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने की प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही : भाजपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तय लक्ष्य के अनुरूप उत्तराखंड को 2025 तक अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
देहरादून, 29 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तय लक्ष्य के अनुरूप उत्तराखंड को 2025 तक अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
भाजपा की उत्तराखंड इकाई के प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि केंद्र की सहायता से राज्य की मूलभूत अवसंरचना में बड़े पैमाने पर सुधार आया है जबकि वर्षों से भर्ती प्रक्रिया पर जिन माफिया का नियंत्रण था उन्हें उखाड़ फेंका गया है।
यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘इन कार्यों का नतीजा है कि हाल के वर्षों में 15,000 से अधिक सरकारी नौकरियां पूरी पारदर्शिता से योग्य उम्मीदवारों को दी गई।’’
जोशी ने कहा, ‘‘पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार 2025 तक उत्तराखंड को आत्मनिर्भर एवं अग्रणी राज्य बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है।’’
भाजपा ‘डबल इंजन’ सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए अगले कुछ दिनों में कई संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी और इसी कड़ी में रविवार को पहला संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।
जोशी ने अगले महीने यहां वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन आयोजित करके उत्तराखंड में 2.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने के लिए धामी सरकार की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें पहले ही समझौता ज्ञापन (एमओयू) के रूप में 69,300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जो कुल लक्ष्य का 30 प्रतिशत है।’’
जोशी ने जमरानी बांध के लिए केंद्र द्वारा हाल में दी गई वित्तीय मंजूरी का स्वागत करते हुए कहा कि इससे राज्य में कुमाऊं के तराई इलाके के लोगों का पांच दशक का इंतजार खत्म हुआ।
उन्होंने कहा कि इस महात्वकांक्षी परियोजना के लिए 1,557 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताकर प्रधानमंत्री ने एक बार फिर साबित किया है कि वह ‘‘उत्तराखंड के संरक्षक’ हैं।
जोशी ने इस परियोजना में देरी के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)