मुंबई, 26 अप्रैल मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडेय द्वारा सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के पुलिस हिरासत में चाय पीते हुए एक वीडियो ट्वीट करने के बाद मंगलवार को शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मुंबई पुलिस पर यह आरोप लगाने के लिये माफी मांगनी चाहिये कि वह महाराष्ट्र सरकार के ''नौकरों'' की तरह काम कर रही है।
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुंबई पुलिस पर ''खराब व्यवहार'' का आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया कि शनिवार को उनकी ''अवैध'' गिरफ्तारी के बाद खार थाने में उन्हें पीने के लिए पानी नहीं दिया गया और उनके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
नवनीत के आरोपों का जवाब देते हुए पांडे ने पुलिस हिरासत में उनका और उनके पति रवि राणा का चाय पीते हुए एक वीडियो ट्वीट की।
हनुमान चालीसा विवाद के बाद राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी और भाजपा नेता किरीट सोमैया की कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के हमले के चलते विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़णवीस ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि मुंबई के पुलिस कर्मी ''महाविकास आघाड़ी के नौकरों'' की तरह काम कर रहे हैं।
पांडे द्वारा वीडियो साझा किये जाने के बाद चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि देवेंद्र फड़णवीस को मुंबई पुलिस से माफी मांगनी चाहिये।
उन्होंने लिखा, ''श्री देवेंद्र फडणवीस, भारत के सबसे अनुशासित पुलिस बल के खिलाफ आरोप लगाने के लिए मुंबई पुलिस से माफी मांगें।''
चतुर्वेदी के साथी सांसद और शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने सबूत के साथ राणा के दावों को खारिज करने के लिये मुंबई पुलिस आयुक्त की सराहना की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)