देश की खबरें | ग्रामीण क्षेत्र का विकास राजस्थान की समृद्धि की आधारशिला: मुख्यमंत्री शर्मा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को राजस्थान की समृद्धि की आधारशिला बताते हुए बुधवार को कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए कृत संकल्पित है।

जयपुर, पांच मार्च मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को राजस्थान की समृद्धि की आधारशिला बताते हुए बुधवार को कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए कृत संकल्पित है।

शर्मा मुख्यमंत्री निवास पर एक प्रतिनिधिमंडल की आभार सभा को संबोधित कर रहे थे।

शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विकास प्रदेश की प्रगति और समृद्धि की आधारशिला है। इस बजट में ग्रामीण क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, कृषि, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अनेक प्रावधान किए हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में ‘डबल इंजन’ की सरकार आठ करोड़ प्रदेशवासियों के विश्वास को कायम रखते हुए काम कर रही है ताकि उत्कृष्ट और विकसित राजस्थान के सपने को पूरा किया जा सके।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से किए गए वादों को हमने संकल्प पत्र में शामिल किया था तथा एक साल में संकल्प पत्र के 55 प्रतिशत वादे पूरे किए जा चुके हैं। किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं के हितों के लिए हमारी सरकार लगातार निर्णय ले रही है।

शर्मा ने कहा कि इस वर्ष का बजट किसानों को आगे रखते हुए बनाया गया है। उन्होंने दावा किया कि किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर नौ हजार रुपये करने, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत गोपालकों को ब्‍याजमुक्‍त ऋण की व्यवस्था करने, 50 हजार नए कृषि बिजली कनेक्‍शन और पांच लाख घरेलू कनेक्‍शन जैसे बजटीय प्रावधानों से किसान खुश हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए भी सवा लाख पदों पर सरकारी भर्तियां और डेढ़ लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ‘‘गत सरकार के समय हुए प्रश्नपत्र लीक प्रकरणों से राज्य का युवा परेशान था। हमने आते ही इन प्रकरणों में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की। हमारे सवा साल के कार्यकाल में एक भी प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है।’’

उन्होंने दावा किया कि अपराध मुक्त राजस्थान की दिशा में उठाए गए कदमों से राज्य में गैंगवार और अपराध कम हुआ है।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\