खेल की खबरें | पाटीदार के 140 रन के बावजूद भारत ए पर इंग्लैंड लायंस का पलड़ा भारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बावजूद इंग्लैंड लायंस ने पहले अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भारत ए पर शिकंजा कस लिया ।

अहमदाबाद, 18 जनवरी रजत पाटीदार के नाबाद शतक के बावजूद इंग्लैंड लायंस ने पहले अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भारत ए पर शिकंजा कस लिया ।

पाटीदार ने 132 गेंद में 18 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 140 रन बनाये लेकिन भारत ए टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आठ विकेट पर 215 रन ही बना सकी । इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी आठ विकेट पर 553 रन पर घोषित की थी ।

भारत ए अभी भी 338 रन से पीछे है ।

तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने इंग्लैंड के लिये चार विकेट लिये जबकि मैथ्यू पॉट और कैलम पार्किंसन को दो दो विकेट मिले ।

भारत ए ने चार विकेट 24 रन पर और सात विकेट 95 रन पर ही गंवा दिये थे । पाटीदार एक छोर संभाले रहे जिन्हें तुषार देशपांडे का साथ मिला । देशपांडे ने 23 रन बनाये ।

इंग्लैंड ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 382 रन से आगे खेलना शुरू किया । कप्तान जोश बोहानन ने 182 गेंद में 125 रन बनाये जबकि डैन मूसले ने 68 रन की पारी खेली । भारत के लिये स्पिनर मानव सुतार ने चार विकेट लिये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\