IND vs AUS CWC 2023 Final Live Inning Update: विराट कोहली और केएल राहुल ने बचाई टीम इंडिया की लाज, ऑस्ट्रेलिया को मिला आसान टारगेट, महज 240 रनों पर सिमटा भारत

मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने लोकेश राहुल और विराट कोहली के अर्धशतक के बावजूद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां भारत को 240 रन पर समेट दिया.

विराट कोहली और केएल राहुल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

IND vs AUS CWC 2023 Final Live Inning Update: अहमदाबाद, 19 नवंबर मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने लोकेश राहुल और विराट कोहली के अर्धशतक के बावजूद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां भारत को 240 रन पर समेट दिया. राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और कोहली (63 गेंद में 54 रन) ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हालांकि नियमित तौर पर भारत को झटके दिए जिससे मेजबान टीम कभी बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नहीं दिखी और अंतत: 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर मौजूदा विश्व कप में टीम पहली बार ऑल आउट हो गई. कप्तान रोहित शर्मा (47) ने शुरुआत में तेज पारी खेली. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों को संकट में देख फैंस ने गए हनुमान चालीसा, देखें विडियो

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 55 रन तीन विकेट विकेट चटकाए. कप्तान पैट कमिंस (34 रन पर दो विकेट) और जोश हेजलवुड (60 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. भारत को हालांकि बल्लेबाजों के अति रक्षात्मक रवैये से भी नुकसान हुआ. भारतीय पारी में कुल 12 चौके और तीन छक्के लगे. इसमें से आखिरी 40 ओवर में सिर्फ चार चौके लगे जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दबदबे को दर्शाता है. कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया और गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया.

कप्तान रोहित शर्मा (47) ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए. उन्होंने जोश हेजलवुड पर दो चौके जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. शुभमन गिल (04) हालांकि मिशेल स्टार्क की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में मिड ऑन पर एडम जंपा को कैच दे बैठे. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने स्टार्क पर लगातार तीन चौकों के साथ सातवें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। भारत ने 6.3 ओवर में अर्धशतक पूरा किया जो एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में किसी टीम के रनों का सबसे तेज अर्धशतक है.

रोहित ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर को हवा में लहरा बैठे और ट्रेविस हेड ने कवर्स से पीछे की ओर भागते हुए शानदार कैच लपका. उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे. पिछले दो मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर (04) ने मैक्सवेल पर चौके से खाता खोला लेकिन अगले ओवर में कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस को कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन हो गया.

कोहली ने एडम जंपा पर एक रन के साथ 16वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा किया. बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत पर शिकंजा कसा जिससे रन गति में गिरावट आई. अय्यर के 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौके बाद भारत को अगली बाउंड्री के लिए 97 गेंद तक इंतजार करना पड़ा. लोकेश राहुल ने 27वें ओवर में मैक्सवेल की गेंद पर पैडल स्कूप के साथ फाइन लेग पर चौका मारा.

कोहली ने जंपा की गेंद पर एक रन के साथ 56 गेंद में मौजूदा विश्व कप का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया. कोहली हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद कमिंस की उछाल लेती गेंद को विकेटों पर खेलकर बोल्ड हो गए। उन्होंने 63 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे. राहुल ने स्टार्क की गेंद पर एक रन के साथ 86 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. हेजलवुड ने हालांकि गेंदबाजी में वापसी करते हुए रविंद्र जडेजा (09) को विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर पांच विकेट पर 178 रन कर दिया.

राहुल के पहले चौके बाद भारत को एक बार फिर बाउंड्री के लिए 75 गेंद का इंतजार करना पड़ा. सूर्यकुमार ने 39वें ओवर में जंपा पर चौका मारा. भारत इस तरह 11वें से 40वें ओवर तक सिर्फ दो चौके मार पाया. राहुल ने जंपा की गेंद पर एक रन के साथ 41वें ओवर में भारत के 200 रन पूरे किए.

कमिंस ने इसके बाद गेंद एक बार फिर स्टार्क को थमाई और वह इस बार राहुल को विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच कराके एक बार फिर कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे. राहुल ने 107 गेंद में सिर्फ एक चौका मारा.

स्टार्क ने अगले ओवर में मोहम्मद शमी (06) को भी इंग्लिस के हाथों कैच कराया. भारत को अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार से तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी लेकिन वह भी हेजलवुड की धीमी बाउंसर पर इंग्लिस को कैच दे बैठे। उन्होंने 28 गेंद में 18 रन बनाए. पारी की अंतिम गेंद पर कुलदीप यादव (10) के रन आउट होने से भारतीय पारी का अंत हुआ.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Australia blue jersey cricket Cricket World Cup 2023 final Crowd Chants Hanuman Chalisa At Stadium Crowds Chants Hanuman Chalisa At Stadium CWC 2023 CWC 2023 Final CWC23 Fans Chants Hanuman Chalisa At Stadium God Hanuman Chalisa ICC Cricket World Cup 2023 ICC Cricket World Cup 2023 Final ICC CWC 2023 Final ICC Men's ODI World Cup ICC Men's ODI World Cup 2023 ICC World Cup 2023 ICC मेन्स ODI वर्ल्ड कप ICC मेन्स ODI वर्ल्ड कप 2023 ICC मेन्स ODI वर्ल्ड कप 2023 वेन्यू IND vs AUS IND vs AUS ICC CWC 2023 Final India India v/s Australia India's Road to CWC 2023 Final indian batsmen Mohammed Mohammed Shami Ravindra Jadeja Rohit Sharma Sachin tendulkar Sadhguru sent a special message Shami Shreyas Iyer Mohammed Shami Virat Kohli Watch Video World Cup world cup final आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 फिक्स्चर आईसीसी विश्व कप 2023 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल खेल कप फाइनल लीड पारी गेंद को मारे देखें विडियो नीली जर्सी पाकिस्तान भगवान भारत भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम भारतीय बल्लेबाजों भिजवाया खास संदेश मोहम्मद मोहम्मद शमी रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप जीतने का मंत्र विराट कोहली विरोट कोहली विश्व कप फाइनल शमी सचिन तेंदुलकर सीडब्ल्यूसी 2023 सीडब्ल्यूसी 2023 फाइनल सीडब्ल्यूसी23 हनुमान चालीसा

\