मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील के बावजूद एमएसआरटीसी कर्मचारियों की हड़ताल जारी
महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील के बावजूद बृहस्पतिवार को 15वें दिन भी हड़ताल जारी रखी.
मुंबई, 11 नवंबर : महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम (MSRTC) के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील के बावजूद बृहस्पतिवार को 15वें दिन भी हड़ताल जारी रखी. कर्मचारी निगम के राज्य सरकार में विलय की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. ठाकरे ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के प्रयास में सहयोग करने की भी अपील की है. एक अधिकारी ने बताया कि एमएसआरटीसी के सभी 250 बस डिपो लगातार दूसरे दिन बंद रहे.
राज्य भर में लाखों यात्रियों को परिवहन की समस्या का कोई समाधान नहीं होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 900 से अधिक कर्मचारियों के निलंबन के बावजूद, कई एमएसआरटीसी कर्मचारी अपनी मांग को लेकर अब भी हड़ताल जारी रखने पर अड़े हैं. एमएसआरटीसी के अधिकारियों और कर्मचारी संघ के सूत्रों के अनुसार, हड़ताल के मुद्दे के हल के लिए अब तक, बृहस्पतिवार को सरकारी अधिकारियों के साथ कोई बैठक निर्धारित नहीं है. यह भी पढ़ें : Kasganj Death Case: पिता ने यूपी पुलिस के खिलाफ आरोप वापस लिया
कर्मचारियों का एक वर्ग दिन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे से मिलने वाला है. एमएसआरटीसी के एक अधिकारी ने कहा, "आज भी स्थिति वैसी ही है. राज्य भर में सभी 250 डिपो बंद हैं."