गोरखपुर, 23 फरवरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था में तीन गुना वृद्धि हुई है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "ट्रिपल इंजन" सरकार है, जिसमें योगी आदित्यनाथ के साथ आम लोगों का भी योगदान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली अखिलेश यादव की सरकार में माफिया के इशारे पर अधिकारियों की तैनाती की गई थी।
देवरिया के बरहज विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और लोगों के योगदान के साथ, हम राज्य में ट्रिपल इंजन सरकार चला रहे हैं।
सिंह ने कहा कि अखिलेश की सरकार के दौरान माफिया के इशारे पर अधिकारियों की तैनाती की गई थी। उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस के ज्यादातर मंत्रियों पर इस तरह के आरोप हैं।
उन्होंने कहा कि 2017 में जब हमने राज्य में सरकार बनाई तो अर्थव्यवस्था 11 लाख करोड़ रुपये की थी और 2022 में अर्थव्यवस्था बढ़कर 31 लाख करोड़ रुपये हो गई। विपक्ष उच्च मुद्रास्फीति की बात करता है, लेकिन उनकी सरकार के दौरान कोई महामारी नहीं थी फिर भी मुद्रास्फीति अधिक थी ।
राजनाथ ने कहा कि छह महीने के भीतर महंगाई पर काबू पा लिया जाएगा और कहा कि हम महीने में दो बार मुफ्त राशन देते हैं और यह व्यवस्था दुनिया में कहीं नहीं है ।
सुरक्षा की बात पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हम सीमा के दूसरी तरफ घुसकर आतंकियों को मार गिराएंगे और अपनी 'भारत माता' का सिर कहीं भी झुकने नहीं देंगे।’’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 'रामराज्य' है न कि 'दंगाराज'। रक्षा मंत्री ने कहा, "जब सपा, बसपा हमारे बलों की वीरता पर सवाल उठाते हैं, तो वे देश की एकता के साथ राजनीति करते हैं, हमारी सोच इमानदार है और काम दमदार है।" यह भी बताया कि भाजपा सरकार न केवल राशन और पैसा देती है, बल्कि माफिया पर बुलडोजर भी चलाती है। देवरिया में छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होगा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)