देवरिया (उप्र), 10 जुलाई देवरिया जिले के एक किशोर की मौत के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार की रात शव के साथ प्रदर्शन किया और रविवार की सुबह प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) यश त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि देवरिया जिले के तरकुलवा थानाक्षेत्र के महुअवा बजराटार गांव निवासी कैलाश प्रजापति का 15 वर्षीय पुत्र शुभम अपने गांव के एक व्यवसायी के साथ शुक्रवार की सुबह कुशीनगर जिले के कसया बाजार गया था। इस बीच, परिजनों को किशोर के मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त होने और व्यवसायी द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), कसया में भर्ती कराने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि जब परिजन सीएचसी कसया पहुंचे तो वहां उन्हें कोई नहीं मिला। परिजनों ने व्यवसायी से फोन से संपर्क किया तो उसने पहले गोरखपुर और फिर चौरीचौरा में होने की बात कही। वहीं, शुक्रवार की देर शाम को परिजनों को जिला अस्पताल देवरिया से शुभम की मौत की सूचना मिली।
परिजनों ने आरोप लगाया कि व्यवसायी किशोर का शव शवगृह में ही छोड़कर कहीं फरार हो गया था। मृतक की मां ज्ञान्ती देवी ने तरकुलवा पुलिस थाना में व्यवसायी पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तरकुलवा पुलिस ने आरोपी व्यवसायी विनय उर्फ मुन्ना के खिलाफ हत्या और गलत सूचना देने सहित भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)