नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी के बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और कुछ हिस्सों में दृश्यता घटकर 350 तक हो गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि दिल्ली इस मौसम में पहली बार कोहरे की गवाह बनी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।
एक आईएमडी अधिकारी ने पहले कहा था कि लंबे समय तक बारिश के कारण भारी धुंध थी, जिससे हवा में नमी का स्तर बढ़ गया।
अधिकारी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता घटकर 600 मीटर और पालम मौसम केंद्र में घटकर 350 मीटर रह गई थी। हालांकि, सुबह नौ बजे पालम में और 10 बजे सफदरजंग में दृश्यता बढ़कर 2,100 मीटर तक हो गई।
अधिकारी के मुताबिक, सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 66 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)