देश की खबरें | दिल्ली में घने कोहरे से कम हुई दृश्यता: आईएमडी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता कम हो गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता कम हो गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश की वजह से हवा में नमी बढ़ी, जिससे दिल्ली के कई हिस्सों में ‘घना’ कोहरा छाया रहा।

यह भी पढ़े | Maharashtra NEET Second Selection List 2020 to be Released Today: एनईईटी की दूसरी सिलेक्शन लिस्ट आज होगी घोषित, आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org.पर ऐसे करें चेक.

आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने सुबह दृश्यता 200 मीटर दर्ज की।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ पालम मौसम केन्द्र में घने कोहरे से दृश्यता 100 मीटर रह गई।’’ उन्होंने बताया कि अगले दो दिन में ‘मध्यम से घना कोहरा’ छाए रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संसद भवन पर हुए हमले में जान गंवाने वाले जवानों को दी श्रद्धांजलि : 13 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

आईएमडी ने बताया, ‘‘ जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘बेहद घना’, जब यह 51 से 200 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘घना’ होता है। वहीं दृश्यता जब 201 से 500 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘मध्यम’ होता है और जब दृश्यता 501 से 1,000 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘आंशिक’ होता है।’’

दिल्ली के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश हुई और पारा कुछ डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया।

रविवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को हवा की दिशा उत्तरपश्चिम होने के साथ तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने का पूर्वानुमान है। यह हवा बर्फीले पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों की तरफ बह रही हैं।

रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और हवा की गति अनुकूल रहने से इसमें सुधार की संभावना है। सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 351 दर्ज किया गया। वहीं शनिवार को 24 घंटे का एक्यूआई 356 और शुक्रवार को 295 रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\