न्यू मैक्सिको के सांता फे सिटी में एक सिख व्यक्ति के रेस्तरां में तोड़फोड़ की गई और उसकी दीवारों पर घृणा संदेश लिख दिए गए।
मंगलवार को मीडिया में आई एक खबर के अनुसार इंडियन पैलेस नाम के रेस्तरां को करीब 1,00,000 डॉलर का नुकसान पहुंचा है। स्थानीय पुलिस और एफबीआई इस घटना की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़े | चीन ने नेपाल के गांव, जमीन पर कब्जा किया, ओली सरकार ने साधी चुप्पी.
सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (एसएएलडीईएफ) ने इस घटना की निंदा की है।
एसएएलडीईएफ की कार्यकारी निदेशक किरन कौर गिल ने कहा, ‘‘इस तरह की नफरत और हिंसा अस्वीकार्य है और सभी अमेरिकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।’’
White supremacists vandalize the Sikh owned India Palace restaurant in Santa Fe NM, causing over $100k in damages and leaving behind “White Power” and “Trump 2020” graffiti. Some of the items destroyed were used by the restaurant owners to make care packages for the homeless. pic.twitter.com/PAfeKHsPBK
— Decoherence (@DecoherenceWave) June 24, 2020
स्थानीय अखबार के अनुसार रेस्तरां की मेजों को पलट दिया गया, कांच के बर्तन फर्श पर पटककर तोड़ दिए गए, शराब के रैक खाली कर दिए गए, एक देवी की प्रतिमा में भी तोड़फोड़ की गई और कम्प्यूटर चोरी कर लिए गए।
रेस्तरां के मालिक बलजीत सिंह ने कहा, ‘‘मैं रसोई में गया, मैंने सबकुछ देखा और मुझे लगा कि यह क्या हो गया? यहां क्या चल रहा है।’’
रेस्तरां की दीवारों, काउंटरों और अन्य उपलब्ध जगहों पर ‘‘व्हाइट पावर’’, ‘‘ट्रंप 2020’’, ‘‘घर जाओ’’ लिखा गया और इससे भी खराब बातें स्प्रे पेंटिंग से लिखी गईं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)