ताजा खबरें | बिहार के जमालपुर डीजल लोको कारखाने को विद्युत लोको कारखाने में बदलने की मांग लोस में उठी

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. लोकसभा में सोमवार को बिहार के जमालपुर डीजल लोको कारखाने को विद्युत लोको कारखाने में बदलने, बीएसएनएल एवं एमटीएनएल में नयी ऊर्जा भरने के लिए सहायता देने तथा तिरूवनंतपुरम सहित केरल के तटीय इलाके में मछुआरों की मदद करने सहित कई मुद्दे उठे।

नयी दिल्ली, 21 सितंबर लोकसभा में सोमवार को बिहार के जमालपुर डीजल लोको कारखाने को विद्युत लोको कारखाने में बदलने, बीएसएनएल एवं एमटीएनएल में नयी ऊर्जा भरने के लिए सहायता देने तथा तिरूवनंतपुरम सहित केरल के तटीय इलाके में मछुआरों की मदद करने सहित कई मुद्दे उठे।

शून्यकाल में जदयू के राजीव रंजन सिंह ललन ने बिहार के जमालपुर डीजल लोको कारखाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रेलवे के विद्युतीकरण के कारण अब ज्याद मात्रा में विद्युत इंजनों का उपयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़े | देश की खबरें | हिंदी फिल्मोद्योग के बारे में टीवी समाचार चैनलों पर नकारात्मक धारणा बनायी गयी है: अनुभव सिन्हा.

उन्होंने कहा कि जमालपुर में डीजल लोको कारखाना है और इसके आसपास में कई हजार एकड़ में आधारभूत संरचना है। विद्युत इंजनों का उपयोग बढ़ने से डीजल लोको कारखाने पर चरणबद्ध तरीके से बंद होने का संकट उत्पन्न हो गया है जहां चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है।

सिंह ने कहा कि ऐसे में वह मांग करते हैं कि बिहार के जमालपुर डीजल लोको कारखाने को विद्युत लोको कारखाने में बदलने की दिशा में कदम उठाया जाए।

यह भी पढ़े | जरुरी जानकारी | विदेशों में भाव गिरने से खाद्य तेलों में नरमी, पर सरसों में मजबूती बरकरार.

शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के शशि थरूर ने कहा कि तिरूवनंतपुरम और उसके आसपास के तटीय क्षेत्रों में मछुआरों की स्थिति काफी खराब हो रही है। कोविड-19 के कारण उनके मछली पकड़ने का काम प्रभावित हुआ है। इसके अलावा तटीय कटाव का भी प्रभाव पड़ा है।

उन्होंने कहा कि चक्रवात ओखी के कारण भी केरल में तटीय क्षेत्र में मछुआरे प्रभावित हुए और अनेक मछुआरों को मुआवजा भी नहीं मिल पाया है। ऐसे में सरकार मछुआरों की स्थिति पर ध्यान दे।

शिवसेना के अरविंद सावंत ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर संचार निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में 4जी सेवा शुरू होने में हो रही देरी का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल को जल्द सहायता प्रदान की जाए ताकि इन्हें पुनर्जीवित किया जा सके।

भाजपा के मनोज कोटक ने मुम्बई में लोकट ट्रेनों को पूर्ववत चलाये जाने की मांग की जिन्हें कोविड-19 के कारण चरणबद्ध तरीके से चलाना शुरू किया गया है।

बसपा के रितेश पांडे ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए राज्य में हाल के एक पुलिस एनकाउंटर का मुद्दा उठाया और कहा कि कानून का शासन कायम रहना चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने भी अपने क्षेत्र से संबंधित विषय शून्यकाल में उठाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\