देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के सर्वाधिक 4,321 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 12 सितंबर दिल्ली में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 4,321 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 28 संक्रमितों की मौत हुई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 2.14 लाख पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,715 हो गई है।

यह भी पढ़े | Congress Attacks On Modi Govt: कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- मोदी सरकार किसानों के साथ ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ की तरह व्यवहार कर रही है.

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार चार दिनों से 4,000 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 60,076 नमूनों की जांच की गई है।

यह भी पढ़े | NEET Exams 2020: कल होने वाली नीट परीक्षा के लिए लखनऊ के सेंटर पर किये गए ऐहतेयाती उपाय: 12 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दिल्ली में फिलहाल 28,509 मरीजों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में संक्रमित होने की दर 7.19 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.2 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 84 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जांचों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों और अधीक्षकों के साथ बैठक की।

अब तक कुल 1,81,295 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)