Delhi: दिल्ली बनेगी ‘झीलों का शहर’, पर्यटक होंगे आकर्षित: मुख्यमंत्री केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली जल्द ही झीलों का शहर बन जाएगी. केजरीवाल की घोषणा को समझाते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार शहर की 50 झीलों का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण कर रही है.
नयी दिल्ली, 8 सितंबर : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली जल्द ही झीलों का शहर बन जाएगी. केजरीवाल की घोषणा को समझाते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार शहर की 50 झीलों का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण कर रही है. सिसोदिया ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बवाना में सन्नोथ झील पर किए जा रहे कार्य का जायजा लिया. उन्होंने ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल जी के, दिल्ली को झीलों का शहर बनाने के मिशन के तहत, सन्नोथ झील में हो रहे जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के काम का जायजा लिया.”
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से दिल्ली में पानी की कमी की समस्या का भी समाधान होगा. सिसोदिया ने लिखा, “अपनी पहचान खो चुकीं, दिल्ली की ऐसी 50 झीलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिससे भू-जल रिचार्ज होगा और पानी की कमी खत्म होगी. इस प्रोजेक्ट को पूरा होते ही, दिल्लीवासी अपने परिवारों के साथ यहां आकर इसकी सुंदरता का लुत्फ़ उठा सकेंगे.” यह भी पढ़ें : मोहन डेलकर आत्महत्या मामला: उच्च न्यायालय ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी रद्द की
केजरीवाल ने सिसोदिया के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, “तिरंगों का शहर बनने के बाद दिल्ली झीलों का शहर बनने के लिए तैयार है. पूरी दिल्ली में कई सुंदर झीलें होंगी. वे स्थानीय लोगों को सुकून देने वाले स्थान और बाहरी लोगों के लिए पर्यटन स्थल के रूप में कार्य करेंगी.”