Delhi Water Crisis: भाजपा नेताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जलापूर्ति की मांग की
राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उनसे दिल्ली के लिए पानी की आपूर्ति का आग्रह किया.
नयी दिल्ली, 12 जून : राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात कर उनसे दिल्ली के लिए पानी की आपूर्ति का आग्रह किया. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि खट्टर ने उन्हें इस मामले में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शुक्रवार को हरियाणा से यमुना नदी में पानी छोड़ने का आग्रह किया था. यमुना का जलस्तर बहुत कम हो गया है.
आदेश गुप्ता ने ट्वीट किया, "भीषण गर्मी के कारण दिल्ली में बढ़ती पानी की किल्लत के मद्देनजर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट कर जलापूर्ति के लिए निवेदन किया. कई वर्षों से दिल्ली में जल आपूर्ति करती आ रही हरियाणा सरकार ने इस बार भी हमारे निवेदन पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है." खट्टर को सौंपे गए एक ज्ञापन में भाजपा ने गर्मी के दौरान बवाना और हैदरपुर जल शोधन संयंत्रों को पानी की आपूर्ति के लिए पड़ोसी राज्य का आभार व्यक्त किया. यह भी पढ़ें : तेलंगाना के आदिलाबाद में विवादित पोस्ट पर बवाल, भारी पुलिस बल तैनात
ज्ञापन के मुताबिक आदेश गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से कहा, "मैं दिल्ली के लोगों की ओर से आपसे दिल्ली को कुछ और पानी उपलब्ध कराने का आग्रह करता हूं ताकि वे सामान्य रूप से अपना जीवन व्यतीत कर सकें." दरअसल, दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी गर्मी के मौसम में दिल्ली को पर्याप्त पानी नहीं देने का आरोप भाजपा शासित हरियाणा पर लगाती रही है.