देश की खबरें | सेवा विभाग से विधायकों के सवाल का जवाब न मिलने के मामले की जांच के लिये दिल्ली विस ने बनाई समिति

नयी दिल्ली, पांच जुलाई सेवा विभाग द्वारा विधायकों के सवालों का जवाब नहीं देने के मामले की जांच के लिए दिल्ली विधानसभा ने मंगलवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया और इस मुद्दे पर 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी।

यह कदम सदन में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन -"सेवा विभाग के असंवैधानिक कामकाज से उत्पन्न स्थिति, जो विधानसभा और उसकी समितियों को जवाब देने से भी इनकार कर रहा है" - विषय पर चर्चा के बाद उठाया गया।

विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने कहा, “विधानसभा में पूछे गए विधायकों के सवालों के जवाब सेवा विभाग द्वारा क्यों नहीं दिए जा रहे हैं, इस पर गौर करने के बाद 48 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए मैं तीन सदस्यीय समिति गठित कर रही हूं।”

उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राजेश गुप्ता, आतिशी और सोमनाथ भारती होंगे।

बिड़ला ने कहा कि समिति द्वारा बृहस्पतिवार को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा।

इस मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत आप विधायक सौरभ भारद्वाज, राजेश गुप्ता और राज कुमारी ढिल्लों ने की।

चर्चा के दौरान, उन्होंने आरोप लगाया कि सेवा विभाग ने विधानसभा में विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए और न ही सदन की समितियों को जवाब दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा विधायकों और विधानसभा समितियों के सवालों का जवाब नहीं देना “असंवैधानिक” है।

दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)