देश की खबरें | दिल्ली हिंसा: पुलिस ने स्थानीय निवासी की हत्या मामले में सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
जियो

नयी दिल्ली, छह जून दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान एक स्थानीय निवासी की हत्या के मामले में शनिवार को यहां एक अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राहुल सोलंकी की हत्या मामले में सात लोगों के खिलाफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ऋचा परिहार के समक्ष आरोप पत्र दायर किया।

यह भी पढ़े | झारखंड में कोरोना के शनिवार को 90 नए मरीज पाए गए : 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अदालत ने 20 जून को आरोप पत्र पर विचार करने का फैसला किया।

आरोप पत्र के अनुसार दंगों के दौरान 27 वर्षीय सोलंकी की 24 फरवरी को सलमान नामक आरोपी ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी और सलमान द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल की गई एक देशी पिस्तौल बरामद की गई है।

यह भी पढ़े | ओडिशा: गांव और क्वॉरंटीन सेंटर में नहीं मिली जगह तो मजदूर को 2 दिन बिताने पड़े जंगल में.

आरोप पत्र में कहा गया है कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सलमान ने जब एक समुदाय से संबंधित लोगों की तरफ कथित तौर पर गोलीबारी की तो गोली लगने से सोलंकी की मौत हो गई।

भारतीय दंड संहिता और सशस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है। इस अपराध में अधिकतम सजा मृत्युदंड़ हो सकती है।

आरोप पत्र में कहा गया है कि सोलंकी क्षेत्र में एक दुकान से लौट रहे थे कि इसी दौरान कथित तौर पर उन्हें गोली मारी गई और उन्हें परिवार के सदस्य जीटीबी अस्पताल ले गये लेकिन सोलंकी को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि शिव विहार तिराहे के निकट सांप्रदायिक दंगों के दौरान हत्या की यह घटना हुई। घटनास्थल मैसर्स अनिल स्वीट्स के निकट था जहां 24 फरवरी को दिलबर सिंह नेगी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के मौखिक साक्ष्य और अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कुछ आरोपियों की पहचान की गई थी और सलमान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के बाद 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 53 लोगों की मौत हुई थी और लगभग 200 अन्य घायल हुए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)