देश की खबरें | दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया

नयी दिल्ली, 13 जून दिल्लीवासियों को मंगलवार को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, साक्षेप आर्द्रता का स्तर 39 प्रतिशत और 53 फीसदी के बीच रहा।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम पारा 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ में दिल्ली के कई हिस्सों में तेज़ हवाएं भी चली थी।

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी ने बुधवार को दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ के अनुसार, अरब सागर में चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव से शहर में बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत करते हुए कहा, “ दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटे के बाद हल्की बारिश हो सकती है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)