दिल्ली पुलिस को पिछले 24 घंटे में लॉकडाउन के संबंध में 877 कॉल आई

पुलिस को 24 मार्च से घोषित बंदी के बाद से उसकी हेल्पलाइन (011-23469526) पर 19,987 फोन आए हैं।

जमात

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल दिल्ली पुलिस को सोमवार दोपहर दो बजे से मंगलवार दोपहर दो बजे तक अपनी हर वक्त चालू हेल्पलाइन पर 800 से ज्यादा फोन कॉल प्राप्त हुई। अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सामने आ रही समस्याओं में सहायता मांगने के संबंध में ये कॉल किए गए।

पुलिस को 24 मार्च से घोषित बंदी के बाद से उसकी हेल्पलाइन (011-23469526) पर 19,987 फोन आए हैं।

पुलिस को सोमवार दोपहर दो बजे से मंगलवार दोपहर दो बजे तक 877 कॉल प्राप्त हुई।

इन 877 कॉल में से, 37 कॉल दिल्ली के बाहर के इलाकों से संबंधित थे जिन्हें संबंधित राज्यों के हेल्पलाइन नंबर पर निर्दिष्ट किया गया।

इसके अलावा 24 फोन कॉल भोजन और पैसे नहीं होंने से जुड़े हुए थे जिन्हें एनजीओ को फॉरवर्ड कर दिया गया।

नौ कॉल चिकित्सीय मामलों से जुड़े हुए थे। पुलिस ने बताया कि हेल्पलाइन पर अन्य समस्याओं से जुड़ी कॉल भी आई। साथ ही कहा कि 625 कॉल आवागमन के पास से जुड़ी हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\