देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से नंदू गिरोह के दो शार्पशूटर को गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के पंचकूला में हुए तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गिरोह से जुड़े दो शार्पशूटर को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, नौ जनवरी हरियाणा के पंचकूला में हुए तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गिरोह से जुड़े दो शार्पशूटर को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को बेंगलुरु से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत के रूप में हुई है।
बयान के अनुसार, आरोपियों को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर 5,000 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “दोनों संदिग्ध कई अपराधों में वांछित थे, जिनमें दिल्ली के तिलक नगर और काकरोला में दिनदहाड़े हत्याओं का मामला और हरियाणा के पंचकुला का हाई-प्रोफाइल तिहरा हत्याकांड शामिल है।”
उन्होंने कहा कि एक टीम ने फरार आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी और उन्हें पकड़ने से पहले हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और कर्नाटक में कई जगहों पर छापे मारे।
अधिकारी के मुताबिक, संदिग्धों के पास से तीन मोबाइल फोन और दो लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि साहिल को पहली बार 2018 में नजफगढ़ में डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और जेल में रहने के दौरान वह नंदू गिरोह के प्रमुख गुर्गे सचिन छिकारा के संपर्क में आया।
अधिकारी के अनुसार, जेल से रिहा होने के बाद साहिल ने गिरोह के इशारे पर कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया, जिनमें नजफगढ़ में रोशन उर्फ छोटा की हत्या भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि गहलोत नंदू गिरोह के सबसे भरोसेमंद गुर्गों में से एक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)