दिल्ली पुलिस ने मथुरा में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक नाबालिग लड़की को भी मुक्त कराया गया है.
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले में कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक नाबालिग लड़की को भी मुक्त कराया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक, मामला 24 अप्रैल को तब सामने आया, जब पुलिस को यहां आईपी एस्टेट थाने में एक 14 वर्षीय लड़की के अपहरण की सूचना मिली. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान जुबिद (34), रवि (27), राम किलावन गुप्ता (29), सनी (33) और बिमलेश (30) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : UP में मुख्यमंत्री योगी ने बिजली कटौती पर जताई नाराजगी
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपने भाई को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कर उसे बचाने की गुहार लगाई. अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी जानकारी के आधार पर मथुरा के कोसी कलां स्थित एक होटल में छापेमारी कर पीड़िता को मुक्त कराया गया.