Delhi LPG Cylinder Blast: दिल्ली के कृष्ण विहार में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर का आधा हिस्सा गिरा, एक महिला की मौत, एक अन्य जख्मी (Watch Video)
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर में धमाका होने से एक घर का एक हिस्सा ढह गया, जिससे 24 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई
Delhi LPG Cylinder Blast: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर में धमाका होने से एक घर का एक हिस्सा ढह गया, जिससे 24 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.दिल्ली अग्निशमन (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि कृष्ण विहार में एक घर में आग लगने की सूचना अपराह्न 3.39 बजे मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं.
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि यह एलपीजी सिलेंडर विस्फोट था, जिसके कारण दो मंजिला मकान का एक हिस्सा ढह गया था. अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान करीब तीन घंटे तक चला. उन्होंने बताया कि मलबे में रजनी (24) और रेणु (20) नाम की दो महिलाएं दब गईं। उन्हें बाहर निकाला गया और संजय गांधी स्मारक अस्पताल ले जाया गया.
दिल्ली में सिलेंडर ब्लास्ट में एक की मौत:
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रजनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रेणु का इलाज चल रहा है उन्होंने बताया कि रेणु 18 प्रतिशत जल गई है. अधिकारी के मुताबिक पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)