नयी दिल्ली, 21 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में झपटमारी और लूटपाट के 100 से अधिक मामलों में शामिल 35 वर्षीय एक कुख्यात अपराधी को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि छीनी गई सोने की चेनों को लेने वाले एक जौहरी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधी की पहचान झुग्गी लाल बाग के रहने वाले अर्जुन के रूप में की गयी है। इसके अलावा नंद नगरी के रहने वाले जौहरी विशाल वर्मा (22) को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अर्जुन झपटमारी और लूटपाट के 100 से अधिक मामलों में शामिल रहा है। इस साल अप्रैल में जमानत पर रिहा होने के बाद भी उसके खिलाफ 52 मामले दर्ज हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीमों ने उन जगहों का दौरा कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जहां झपटमारी की यह घटनाएं हुईं थीं। जांच में पता चला कि झपटमारी की यह घटनाएं तड़के सुबह हुईं अथवा रात आठ बजे से 10 बजे के बीच में हुईं।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक 14 सितंबर को यह खुफिया सूचना मिली की गिरफ्तारी से बचने के लिए अर्जुन जोधपुर के गोगामेधी धाम जा रहा है।
द्वारका क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने कहा, "इसके बाद पुलिस की एक टीम गोगामेधी धाम पहुंची। राजस्थान के लूनी के सुदूर इलाकों में तलाश किया गया और अर्जुन को पकड़ लिया गया।"
पूछताछ के दौरान उसने द्वारका, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर- पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और रोहिणी में सोने की चेन छीनने और लूटपाट के 50 से अधिक मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया।
आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी आशीष, अजय, अमरीश और अपने भाई सोनू के साथ मिलकर झपटमारी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया। वे चुराई गयी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों का इस्तेमाल करते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)