देश की खबरें | दिल्ली मेट्रो ने पुराने डिब्बों की मरम्मत कर प्रथम नवीनीकृत ट्रेन का अनावरण किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी एक पहली नवीनीकृत ट्रेन का सोमवार को अनवारण किया, जो दिल्ली मेट्रो के प्रथम चरण के तहत 14 साल पहले सेवा में शामिल की गई थी।
नयी दिल्ली,29 नवंबर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी एक पहली नवीनीकृत ट्रेन का सोमवार को अनवारण किया, जो दिल्ली मेट्रो के प्रथम चरण के तहत 14 साल पहले सेवा में शामिल की गई थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कवायद 2002 से 2007 के बीच दिल्ली मेट्रो द्वारा खरीदी गई सभी 70 ट्रेनों को अद्यतन करने के लिए इसके द्वारा शुरू किये गये विशेष अभियान का हिस्सा है। प्रथम 10 ट्रेनों को मरम्मत कर नया रूप देने की योजना अगले साल सितंबर तक पूरा करने की योजना है।
पहली अद्यतन ट्रेन, अब एलसीडी डिसप्ले, फायर अलार्म प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, आपातकालीन बटन, मोबाइल फोन व लैपटॉप के लिए यूएसबी केबल के जरिए चार्जिंग सॉकेट से लैस है, जिसका अनवारण डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने यहां यमुना बैंक डिपो में किया।
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक, कॉरपोरेशन कम्युनिकेशंस, अनुज दयाल ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘हमने आज पहली नवीनीकृत ट्रेन का अनावरण किया, जिसे 2007 में सेवा में शामिल किया गया था। अद्यतन प्रक्रिया में करीब दो साल लगा। एक मेट्रो ट्रेन का औसत सेवा काल करीब 30 साल का होता है और ये ट्रेनें प्रथम चरण के दौरान 2002-2007 के बीच खरीदी गई थी, जिसने अपने संपूर्ण सेवा काल का 14-19 साल पूरा कर लिया है।’’
उन्होंने बताया कि आज अनावरण की गई नवीनीकृत ट्रेन का निर्माता हुंदई रोटेम है।
दयाल ने कहा कि यात्रियों को और अधिक आराम पहुंचाने के लिए यह कार्य किया गया क्योंकि सतह खुरदरी हो गई थी और कुछ स्थानों पर दरार भी पड़ गई थी।
उन्होंने कहा कि डीएमआरसी के ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के बाद से इस तरह की यह पहली कवायद है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर 2002 को अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)