देश की खबरें | दिल्ली में बुधवार को छाया रह सकता है कोहरा

नयी दिल्ली, 23 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 19 और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री कम रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में दिन में ठंड और सुबह तथा रात के समय घने कोहरे का प्रकोप है।

भारतीय रेलवे के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें मंगलवार सुबह एक से पांच घंटे की देरी से चलीं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार शाम सात बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 371 था।

समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

आईएमडी ने कहा कि शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत थी।

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार जनवरी में दिल्ली में पांच सर्द दिन रहे और पांच दिन शीत लहर की स्थितियां बनी रहीं जो बीते 13 साल में सबसे ज्यादा हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)