दिल्ली उच्च न्यायालय ने नाबालिग छात्रा से बलात्कार के आरोपी शिक्षक को जमानत देने से इनकार किया

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने के आरोपी शिक्षक को जमानत देने से इनकार कर दिया है।

Delhi-High-Court Photo Credits: ANI

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने के आरोपी शिक्षक को जमानत देने से इनकार कर दिया है. छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाले आरोपी शिक्षक का दावा है कि उसके और पीड़िता के बीच संबंध आपसी सहमति से बने थे. न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा ने कहा कि पीड़िता कथित यौन उत्पीड़न के समय केवल 14 वर्ष की थी और उसकी सहमति कानून की नजर में सहमति नहीं है तथा आरोपी उसका शिक्षक होने के नाते प्रभावशाली स्थिति में था.

अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए हालिया आदेश में कहा, ‘‘याचिकाकर्ता के वकील के इस तर्क में कोई दम नहीं है कि दोनों पक्षों के बीच संबंध सहमति से बने थे, क्योंकि 2012 में यौन उत्पीड़न की पहली घटना के समय पीड़िता की आयु मात्र 14 वर्ष थी और कानून की नजर में उसकी सहमति कोई सहमति नहीं थी.’’ उसने कहा, ‘‘यह अदालत इस बार पर भी गौर करती है कि उस समय छात्रा का शिक्षक होने के कारण आरोपी प्रभावशाली स्थिति में था क्योंकि वह (पीड़िता) उस कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी जहां वह पढ़ाता था इसलिए जमानत याचिका खारिज की जाती है.’’

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 2012 में वह नौवीं कक्षा में पढ़ती थी और एक कोचिंग सेंटर जाया करती थी जहां के शिक्षक ने उसका यौन उत्पीड़न किया. उसने कहा कि 2017 तक शिक्षक यह आश्वासन देता रहा कि वे विवाह कर लेंगे और उसने इसी बात का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए.शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस बीच पीड़िता दो बार गर्भवती हुई, लेकिन उसका गर्भपात करा दिया गया और उसे यह भी पता चला कि आरोपी की पहले ही शादी हो चुकी है. शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

अदालत ने कहा कि ‘‘आरोपों की गंभीरता’’ और इस तथ्य को देखते हुए जमानत देने का कोई आधार नहीं बनता कि निचली अदालत ने अभियोजन पक्ष से अभी पूछताछ नहीं की है. उसने कहा कि आरोपी ने पीड़िता से यह भी छुपाया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसने विवाह का झूठा वादा कर उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया, जबकि पहले से शादीशुदा होने के कारण वह उससे शादी नहीं कर सकता था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

VIDEO: जानलेवा स्टंट! दो ट्रैक्टरों को रस्सी से बांधकर खींचतान, देखने के लिए बड़ी तादाद में पहुंचे लोग, हरदोई जिलें में पुलिस पर उठे सवाल

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए, 202 रनों की की बनाई बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Punjab Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025: पंजाब लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर लॉटरी का रिजल्ट कुछ ही देर में होगा जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, संजू सैमसन को एक बार फिर किया गया अनदेखा; सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत पर जताया भरोसा; यहां देखें दोनों दिग्गजों के आकंड़ें

\