नयी दिल्ली, एक दिसंबर दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,006 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 5.74 लाख से अधिक हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 86 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,260 पर पहुंच गई।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत है।
यह भी पढ़े | उत्तराखंड के नए DGP बने आईपीएस अशोक कुमार, अनिल रतूड़ी की जगह संभाला कार्यभार.
बुलेटिन में कहा गया कि अभी दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 31,769 है।
इसके अनुसार नए मामलों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,74,380 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)