देश की खबरें | दिल्ली सरकार सोमवार से भवन निर्माण कार्य श्रमिकों का पंजीकरण अभियान शुरु करेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली सरकार शहर के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण के लिए सोमवार से 15 दिन का अभियान शुरू करेगी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 23 अगस्त दिल्ली सरकार शहर के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण के लिए सोमवार से 15 दिन का अभियान शुरू करेगी।

दिल्ली के श्रम और रोजगार मंत्री गोपाल राय ने कहा कि निर्माण श्रमिक 24 अगस्त से 11 सितंबर तक इन शिविरों में दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े | Jyotiraditya Scindia in Gwalior: BJP सदस्यता अभियान के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी आपका विश्वास और प्यार है.

यदि वे उचित दस्तावेज प्रस्तुत करते हैं, तो पंजीकरण और सत्यापन की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी हो जाएगी।

राय ने पत्रकारों से कहा,‘‘70 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में, निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण के लिए एक स्थानीय स्कूल में एक शिविर लगाया जाएगा। स्थानीय विधायकों, व्यापार संघों, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, बाढ़ और सिंचाई विभाग जैसी एजेंसियों के इंजीनियरों को श्रमिकों के पंजीकरण के लिए कहा गया है।”

यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई के धारावी में 6 नए मरीज पाए गए: 23 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान शुरू की गई ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जारी रहेगी और निर्माण श्रमिक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सत्यापन के लिए शिविरों में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण रुका हुआ निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है और निर्माण स्थलों पर श्रमिकों की मांग है।

राय ने कहा कि बोर्ड ने लॉकडाउन अवधि के दौरान 40,000 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों में से प्रत्येक को दो महीने के लिए 5,000 रुपये प्रदान किए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\