देश की खबरें | दिल्ली: बाबरपुर इलाके के एक रेस्तरां में लूटपाट करने के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के बाबरपुर इलाके में बंदूक के बल पर रेस्तरां के कर्मचारी से 65 हजार रुपये लूटने के मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है।

नयी दिल्ली, 30 जून दिल्ली के बाबरपुर इलाके में बंदूक के बल पर रेस्तरां के कर्मचारी से 65 हजार रुपये लूटने के मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया कि पांचों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वे पहले भी डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के मामलों में शामिल रहे हैं।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान रिंकू (39), सनी (27), सचिन (23), शिवम (25) और हिमांशु (24) के रूप में की है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल ने बताया कि 11 जून को बाबरपुर इलाके में हथियारबंद बदमाशों द्वारा ‘नजीर’ रेस्तरां में लूटपाट किए जाने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया, ‘‘दो लोगों ने बंदूक दिखाकर रेस्तरां के कैशियर और वेटर से कथित तौर पर 65 हजार रुपये और तीन मोबाइल फोन लूट लिए।’’

गोयल ने बताया कि अपराध शाखा ने वेलकम पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू की।

डीसीपी ने कहा, ‘‘सनी और रिंकू को 10 दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि तीसरा व्यक्ति शिवम भी उनके साथ इस अपराध में शामिल था। उन्होंने पुलिस को बताया कि सचिन भी इसमें शामिल था, जिसे 22 जून को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।’’

उन्होंने बताया कि शिवम को भी उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार हिमांशु को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से दो देसी पिस्तौल बरामद की गईं।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के साथ कुल सात मामले सुलझा लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\