देश की खबरें | दिल्ली: चोरी हुए फोनों की पड़ोसी देशों में तस्करी करने के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल फोनों की पड़ोसी देशों में तस्करी करने के आरोप में 36 वर्षीय इंजीनियर को गिरफ्तार किया है और दो करोड़ रुपये मूल्य के 195 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 14 जनवरी दिल्ली पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल फोनों की पड़ोसी देशों में तस्करी करने के आरोप में 36 वर्षीय इंजीनियर को गिरफ्तार किया है और दो करोड़ रुपये मूल्य के 195 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के निवासी मनीष यादव के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यादव ने उन चोरों से मोबाइल फोन मंगवाए थे, जो उन्हें दिल्ली-एनसीआर के व्यस्त मेट्रो स्टेशनों या भीड़भाड़ वाली बसों व बाजारों से चुराते थे।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) संजय कुमार सैन ने बताया कि इलाके में यादव की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने वजीराबाद में जाल बिछाया और भागने की कोशिश करते समय उसे गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी ने बताया कि आरोपी के ठिकाने की तलाशी के दौरान 39 आईफोन समेत 195 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि चोरी हुए फोन के मालिकों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पूछताछ के दौरान, यादव ने बताया कि उसने किशोरों और चोरों के साथ मिलकर भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल फोन चुराने का काम किया।

डीसीपी ने बताया कि चोरी किए गए फोन को कम कीमत पर खरीदने के बाद, वह उन्हें विदेशी बाजारों में, खासकर पड़ोसी देशों में थोक में बेचता था।

अधिकारी ने बताया कि यादव शुरू में कबाड़ का काम करता था, लेकिन बाद में वह उत्तर प्रदेश के बागपत से चोरी किए गए मोबाइल फोन के खरीदार नईम के संपर्क में आ गया, जिसने उसे प्रति फोन 1,000 रुपये से 3,000 रुपये तक कमीशन की पेशकश की।

उन्होंने बताया कि यादव के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं और उसे 2017 में भी इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\