Delhi Assembly Election Results 2025: टीवी चैनलों पर जारी शुरुआती रुझानों में BJP 30, ‘AAP’ 22 और Congress एक सीट पर आगे
(Photo Credits Twitter)

नयी दिल्ली, 8 फरवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 30, आम आदमी पार्टी (आप) 22 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. टेलीविजन चैनलों पर आ रहे ताजा रुझानों के अनुसार, नयी दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पीछे हैं, उनका मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है.

कालकाजी सीट पर मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा के रमेश बिधूड़ी से पीछे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शुरुआती रुझानों में जंगपुरा में पीछे बताए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव मतगणना के बीच प्रत्याशियों ने ईश्वर से आशीर्वाद मांगा, जीत की उम्मीद जताई

करावल नगर से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा आगे हैं, जबकि ग्रेटर कैलाश सीट पर ‘आप’ के सौरभ भारद्वाज बढ़त बनाए हुए हैं. दिल्ली में पांच फरवरी को हुए चुनाव में 1.55 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 60.54 प्रतिशत ने मतदान किया था.