DC-W vs RCB-W, WPL 2024 Final: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को दिया 114 रन का टारगेट, शेफाली वर्मा ने बनाए 44 रन; श्रेयांका पाटिल ने चटकाए चार विकेट

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट पर 72 रन हो गया. लैनिंग पारी को संभालने की कोशिश में जुटी थीं लेकिन श्रेयंका की गेंद पर पगबाधा आउट हो गयीं. घरेलू टीम ने गैर जरूरी बड़े शॉट की तलाश में लगातार विकेट गंवाना जारी रखा और 81 रन तक छह विकेट खो दिये. दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट महज 23 रन में गंवा दिये.

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरूआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिनरों के सामने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फाइनल में 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गयी. दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (44 रन) और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन) की मदद से 43 गेंद में बिना विकेट गंवाये 64 रन बनाकर अच्छी शुरूआत की. लेकिन इसके बाद टीम ने 28,781 दर्शकों के सामने महज 49 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिये.

आस्ट्रेलिया की बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू (20 रन देकर तीन विकेट) ने आठवें ओवर में तीन विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने का सिलसिला शुरू किया. इसके बाद मेजबान टीम इन झटकों से नहीं उबर सकी और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाकर फाइनल में लड़खड़ा गयी. DC-W vs RCB-W, WPL 2024 Final Live Score Update: आरसीबी के गेंदबाजों के आगे घुटने टेके दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज, फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिला 114 रनों का आसान लक्ष्य

इसमें श्रेयंका पाटिल का भी अहम योगदान रहा जिन्होंने 3.3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली बल्लेबाज लैनिंग (23 गेंद) और शेफाली (27 गेंद) ने अच्छी शुरूआत की.

शेफाली ने पहली 11 गेंद में धीमी शुरूआत के बाद तेजी दिखायी। उन्होंने अपनी पारी के तीन छक्के स्ट्रेट लगाये. दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर हाथ खोलते हुए घुटने के बल बैठकर पहला छक्का मोलिनू पर लांग ऑन पर जड़ा. चौथे ओवर में दायें हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को गेंदबाजी पर लगाया गया जिनके ओवर में 19 रन बने.

शेफाली ने उनके सिर के ऊपर छक्का जड़कर आक्रामकता दिखायी जिससे लैनिंग भी उत्साहित हो गयीं. इसके बाद लैनिंग ने इसी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके जड़ दिये. शेफाली ने आस्ट्रेलियाई आल राउंडर एलिसे पेरी पर एक छक्का और एक चौका जड़ा जिससे दिल्ली का स्कोर पांच ओवर में 52 रन पर पहुंच गया.

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामकता जारी रखते हुए अगले ओवर में सोफी डिवाइन पर एक एक चौका जड़ा. इसके बाद आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स पर ब्रेक लगाने में कामयाबी हासिल की जब मोलिनू ने आठवें ओवर में शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी को आउट करते हुए तीन विकेट झटके. बल्कि वह हैट्रिक के करीब खड़ी थीं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट पर 72 रन हो गया. लैनिंग पारी को संभालने की कोशिश में जुटी थीं लेकिन श्रेयंका की गेंद पर पगबाधा आउट हो गयीं. घरेलू टीम ने गैर जरूरी बड़े शॉट की तलाश में लगातार विकेट गंवाना जारी रखा और 81 रन तक छह विकेट खो दिये. दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट महज 23 रन में गंवा दिये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

alice capsy DC-W vs RCB-W Delhi Capitals Delhi Capitals and RCB Delhi Capitals and Royal Challengers Bangalore Delhi Capitals vs RCB Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore Ellyse Perry Final Live Streaming meg lanning RCB Royal Challengers Bangalore Smriti Mandhana TATA Women's Premier League Tata Women's Premier League 2024 Tata Women's Premier League 2024 Final Tata Women's Premier League Final Tata WPL Tata WPL 2024 Tata WPL 2024 Final Tata WPL Final Women's Premier League Women's Premier League 2024 Women's Premier League 2024 final Women's Premier League Final WPL WPL 2024 WPL 2024 Final WPL final आरसीबी एलिस कैप्सी एलिस पेरी खेल डब्ल्यूपीएल फाइनल लीड पारी टाटा डब्लूपीएल टाटा डब्लूपीएल 2024 टाटा डब्लूपीएल 2024 फाइनल टाटा डब्लूपीएल फाइनल टाटा महिला प्रीमियर लीग टाटा महिला प्रीमियर लीग 2024 टाटा महिला प्रीमियर लीग 2024 फाइनल टाटा महिला प्रीमियर लीग फाइनल डब्लूपीएल डब्लूपीएल 2024 डब्लूपीएल 2024 फाइनल डब्लूपीएल फाइनल दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला प्रीमियर लीग महिला प्रीमियर लीग 2024 महिला प्रीमियर लीग 2024 फाइनल महिला प्रीमियर लीग फाइनल मेग लैनिंग रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्मृति मंधाना

संबंधित खबरें

India Women Beat West Indies Women, 3rd ODI Match Highlights: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त, दीप्ति शर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच की पूरी हाइलाइट्स

India Women Beat West Indies Women, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच का स्कोरकार्ड

India Women vs West Indies Women, 3rd ODI Match 2024 Live Streaming In India: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND-W vs WI-W 3rd ODI 2024 Mini Battle: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकती हैं मैच का रुख

\