देश की खबरें | दिल्ली: कारोबारी के चालक ने नियोक्ता के पैसे हड़पने के लिए डकैती की योजना बनाई, गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के 36-वर्षीय एक व्यक्ति को अपने मालिक के व्यवहार से असंतुष्ट होकर डकैती की कहानी गढ़ने और पैसे लेकर चंपत होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 21 अगस्त दिल्ली के 36-वर्षीय एक व्यक्ति को अपने मालिक के व्यवहार से असंतुष्ट होकर डकैती की कहानी गढ़ने और पैसे लेकर चंपत होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक विहार के सावन पार्क एक्सटेंशन निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि वह शास्त्री नगर के कारोबारी सुमित गुप्ता के यहां चालक की नौकरी करता था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपी कुमार 18 अगस्त को दोपहर करीब 2.15 बजे गुप्ता के दोपहिया वाहन से ढाई लाख रुपये लेकर अपने मालिक के शास्त्री नगर स्थित आवास से निकला था।

उन्होंने बताया कि कुमार ने दावा किया कि जब वह 56 बीघा पार्क पहुंचा तो उसके दोपहिया वाहन का संतुलन बिगड़ गया और पास में खड़े एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गया।

कलसी के अनुसार, ‘‘उसने (चालक) ने यह भी दावा किया कि मोटरसाइकिल के पास खड़े तीन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की तथा मारपीट शुरू कर दी।’’

उसने यह भी दावा किया कि तीनों ने उसका मोबाइल फोन और बटुआ छीन लिया, जिसमें 7,500 रुपये नकद और दस्तावेज थे।

कलसी ने आरोपी के हवाले से कहा, ‘‘इसके बाद उन्होंने (तीनों व्यक्तियों ने) दोपहिया वाहन की चाबी ले ली, स्टोरेज बॉक्स खोला तथा वे लोग गुप्ता के पैसे लेकर फरार हो गए।’’

डीसीपी के अनुसार, पुलिस ने जब कुमार से पूछताछ की, तो उन्होंने पाया कि वह आत्मविश्वास से सवालों का जवाब नहीं दे रहा है और वह कथित लुटेरों के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे पाया।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया, तो उसे पता चला कि कुमार ने जिस डकैती का आरोप लगाया था, वह हुई ही नहीं थी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, पूछताछ करने पर कुमार ने बताया कि वह गुप्ता के व्यवहार से खुश नहीं था और ‘‘उसे सबक सिखाना’’ चाहता था, इसलिए उसने फर्जी डकैती की यह योजना बनाई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुमार के किराये के कमरे से गुप्ता का मोबाइल फोन, बटुआ और 2.50 लाख रुपये बरामद किये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\