नयी दिल्ली, 10 दिसंबर दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर यहां बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया । इससे एक दिन पहले भाजपा नेताओं ने महापौर और पार्टी नीत नगर निगमों के नेताओं की ‘‘हत्या की साजिश’’ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने तीनों नगर निगम...उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) - के बकाए का भी भुगतान करने की मांग राष्ट्रीय राजधानी की आम आदमी पार्टी सरकार से की।
यह भी पढ़े | दिल्ली-एनसीआर में सरकारी संस्थाओं ने ही तोड़े प्रदूषण से जुड़े नियम, CPCB ने भेजा नोटिस.
भाजपा की दिल्ली इकाई ने बुधवार को एक वीडियो क्लिप का हवाला देते हुए सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक के खिलाफ भाजपा शासित नगर निगमों के नेताओं की ‘‘हत्या की साजिश’’ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पाठक ने इन आरोपों को बकवास बताया और कहा कि भाजपा लोगों की छवि धूमिल करने के लिए दुष्प्रचार करती रहती है ।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में शादी के बाद दुल्हन समेत पाए गए 9 लोग कोरोना पॉजिटिव, दूल्हे की मौत.
पार्टी की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा ने कहा,‘‘ हम अपने महापौर की हत्या की साजिश के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि भाजपा इस प्रकार की चुनौतियां का जवाब देना जानती है।’’
प्रदर्शन में भाजपा युवा और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सदस्य भी शामिल हुए और उन्होंने मथुरा रोड स्थित सिसोदिया के आवास के निकट पुलिस अवरोध को पार करने की कोशिश की, जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे देवराहा ने दावा किया कि पुलिस ने भाजपा के चार से पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले गए हैं।
उन्होंने कहा,‘‘ महापौर और निगम के अन्य नेता चार दिन से मुख्यमंत्री के आवास के बाहर ठंड में धरना दे रहे हैं, क्योंकि दिल्ली सरकार 13,000 करोड़ रुपए के बकाए का भुगतान नहीं कर रही है। इससे सफाई कर्मचारियों, चिकित्सकों और नर्सों का वेतन देने में दिक्कतें आ रही हैं,जो कोरोना योद्धा के तौर पर लोगों को सेवाएं दे रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)