देश की खबरें | दिल्ली भाजपा ने चांदनी चौक में हनुमान मंदिर मुद्दे पर उपराज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से यहां चांदनी चौक क्षेत्र में इस महीने के प्रारंभ में नगर निकाय प्रशासन द्वारा हटाये गये हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए दखल देने की मांग की ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 11 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से यहां चांदनी चौक क्षेत्र में इस महीने के प्रारंभ में नगर निकाय प्रशासन द्वारा हटाये गये हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए दखल देने की मांग की ।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बैजल से भेंट की एवं उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की।

गुप्ता ने कहा कि चांदनी चौक के लोगों में हनुमान मंदिर गिराये जाने और वहां से प्राचीन पीपल पेड़ हटाये जाने को लेकर ‘असंतोष’ है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर केजरीवाल सरकार के लोक निर्माण विभाग ने चांदनी चौक में पवित्र हनुमान मंदिर को ढहा दिया। ’’

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस मंदिर को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने ‘अतिक्रमण’के तौर पर हटा दिया और इसके बाद दिल्ली सरकार की चांदनी चौक सौंदर्यीकरण परियोजना का मार्ग प्रशस्त हुआ।

सत्तारूढ़ आप और विपक्षी भाजपा एक दूसरे को इस मंदिर को ढहाये जाने को लेकर दोषी ठहरा रही है।

विश्व हिंदू परिषद और चांदनी चौक व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी उपराज्यपाल से मुलाकात की और मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। विहिप की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता महेंद्र रावत ने यह जानकारी दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\