Delhi: स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली के साकेत में स्कूली छात्रा से कथित तौर पर छेड़-छाड़ करने के आरोप में 25 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर: दक्षिणी दिल्ली के साकेत में स्कूली छात्रा से कथित तौर पर छेड़-छाड़ करने के आरोप में 25 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी शाहरुख आमतौर पर आंबेडकर नगर, संगम विहार और चिराग दिल्ली इलाके में ऑटो रिक्शा चलाता है. Video: दिल्ली में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने दुकान मालिक की गोली मारकर हत्या; CCTV में कैद हुई घटना.
पुलिस के मुताबिक छेड़छाड़ की घटना 30 सितंबर को अपराह्न 1.43 बजे की है. उन्होंने बताया कि लड़की ने लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में अपनी मां से मिलने के लिए साकेत स्थित अपने स्कूल से ऑटो रिक्शा लिया, यात्रा के दौरान ऑटो चालक ने छात्रा पर फब्तियां कसी और यौन टिप्पणी की; यहां तक उसने गलत मंशा से उसे छुआ.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता किसी तरह लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो से उतरी, जिसके बाद ऑटो चालक फरार हो गया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा- 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग), धारा-509 (शब्दों, भाव भंगिमाओं से महिला का अपमान) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत साकेत पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर उनका विश्लेषण किया गया. चौधरी ने बताया कि आरोपी के ऑटो रिक्शा के पंजीकरण संख्या के आधार पर त्रिलोकपुरी में छापेमारी की कार्रवाई की गई, लेकिन पता चला कि वह उस पते पर नहीं रहता है.
पुलिस उपायुक्त ने बताया, हालांकि, 11 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खानपुर ट्रैफिक सिग्नल पर जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में संलिप्त ऑटो रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)