CM Atishi on BJP: दिल्ली के पीवीआर के पास विस्फोट के बाद आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
दिल्ली के रोहिणी में पीवीआर प्रशांत विहार के पास विस्फोट होने के कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया.
नयी दिल्ली, 28 नवंबर : दिल्ली के रोहिणी में पीवीआर प्रशांत विहार के पास विस्फोट होने के कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में विस्फोट की निंदा की. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में इसी इलाके में यह दूसरी ऐसी घटना है. उन्होंने दावा किया कि यह स्थिति कानून व्यवस्था और सुरक्षा उपायों में बड़ी विफलता का संकेत देती है. आतिशी ने इस साल की शुरुआत में इसी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए इसी तरह के विस्फोट का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था की विफलता है.’’
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी दिल्लीवासियों की सुरक्षा की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने गृह मंत्री के आवास के आसपास के क्षेत्रों से जबरन वसूली के लिए फोन आने की खबरों का जिक्र करते हुए कहा,‘‘इस स्थिति के लिए भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. वे राजधानी में अपनी एकमात्र जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं." पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना तेज कर दी. इससे पहले अलग संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने शहर में ‘‘भय और असुरक्षा की बढ़ती भावना’’ पर अफसोस जताया. यह भी पढ़ें : Maharashtra Cabinet: सीएम पर बनी बात; महायुति में अब मंत्री पदों पर खींचतान, जानें किस मंत्रालय पर किसकी नजर
केजरीवाल ने बेहतर सुरक्षा उपायों की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, ‘‘दिल्ली में हर जगह डर का माहौल है. महिलाएं शाम सात बजे के बाद असुरक्षित महसूस करती हैं और माता-पिता अपनी बेटियों के बाहर जाने को लेकर चिंतित रहते हैं.’’ दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आप और भाजपा के बीच राजनीतिक टकराव बढ़ता जा रहा है.