नयी दिल्ली, 18 जुलाई : राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाली 27-वर्षीय अमेरिकी महिला ने पैसे खत्म होने के बाद अपने माता-पिता से जबरन वसूली के प्रयास में कथित तौर पर अपने अपहरण का नाटक किया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्लो मैक्लॉघलिन नामक महिला तीन मई को दिल्ली आई थी. वह अमेरिका के एक विश्वविद्यालय से स्नातक है और वाशिंगटन डीसी में रहने वाले उसके पिता एक पूर्व-सैन्य अधिकारी हैं.
नई दिल्ली की पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने कहा कि अमेरिकी महिला ने कबूल किया है कि उसने अपने अपहरण का ढोंग किया था, क्योंकि दिल्ली पहुंचने के कुछ दिनों के भीतर उसके पैसे खत्म हो गए थे, जिसके बाद उसने और उसके नाइजीरियाई प्रेमी ओकोरो ने माता-पिता से पैसे वसूलने की योजना बनाई. यह भी पढ़ें : पंजाब : जीरकपुर में गोलीबारी के बाद तीन अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि महिला का पासपोर्ट छह जून को समाप्त हो गया था और उसके प्रेमी के पासपोर्ट की भी वैधता समाप्त हो गई थी. पुलिस ने कहा कि वैध पासपोर्ट और वीजा के बिना भारत में अधिक समय तक रहने के लिए दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.