देश की खबरें | दिल्ली: वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक करोड़ रुपये से अधिक की मूल्य के वाहन बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में 'स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी)' चोरी करने और उन्हें कई राज्यों में बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा एक करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 26 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में 'स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी)' चोरी करने और उन्हें कई राज्यों में बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा एक करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आदतन अपराधी अशरफ सुल्तान और इरशाद उर्फ बाबा के रूप में हुई है।

इरशाद एक गैराज का संचालक था, जहां चोरी की कारों को तोड़ा-फोड़ा और उनके पार्ट्स बदले जाते थे।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया, "यह गिरोह मास्टर चाबियों की मदद से गाड़ियों का ताला खोलते था और चोरी के बाद पहचान से बचने के लिए उन पर नकली नंबर प्लेट लगाता था। वे महंगी गाड़ियों को इसलिए निशाना बनाते थे क्योंकि पुराने वाहनों के बाजार में उनकी ज्यादा कीमत मिलती है और वहां जांच भी कम होती है।"

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर छापेमारी के दौरान एक पिस्तौल, कई मास्टर चाबियां, फर्जी नंबर प्लेट और पांच चोरी की एसयूवी भी बरामद की हैं।

पुलिस उपायुक्त ने बताया,"अशरफ सुलतान के बारे में हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि वह जेल से छूटने के बाद फिर से गाड़ी चोरी कर रहा है। इस पर पुलिस ने गाजीपुर के नाला रोड के पास छापा मारा और उसे पकड़ लिया। उसके पास एक बंदूक थी तथा जिस कार को वह चला रहा था, उसके कागज भी उसके पास नहीं थे।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\