देश की खबरें | ‘जापान इनोवेशन पार्टी’ के प्रतिनिधिमंडल ने खरगे से मुलाकात की

नयी दिल्ली, नौ सितंबर ‘जापान इनोवेशन पार्टी’ के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से सोमवार को मुलाकात की।

खरगे ने मुलाकात के दौरान कहा कि भारत और जापान के बीच मित्रता का घनिष्ठ संबंध आध्यात्मिक जुड़ाव और मजबूत आर्थिक, सांस्कृतिक एवं सभ्यतागत संबंधों के पुराने इतिहास पर आधारित है।

खरगे ने बैठक के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ ‘जापान इनोवेशन पार्टी’ के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर प्रसन्नता हुई, जिसका प्रतिनिधित्व सांसदों बाबा नोबुयुकी, आओगी हितोशी, यानागासे हिरोफुमी, कानेको मिचिहितो और निप्पॉन इशिन नो काई के सचिव उएनो मकोतो ने किया।’’

उन्होंने कहा कि भारत और जापान के बीच ‘विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी’ है तथा दोनों देशों के बीच मैत्री का यह घनिष्ठ संबंध आध्यात्मिक जुड़ाव और मजबूत आर्थिक, सांस्कृतिक एवं सभ्यतागत संबंधों पर आधारित है जिसका पुराना इतिहास है।

खरगे ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि सितंबर-अक्टूबर 2024 को ‘जापान माह’ के रूप में नामित किया गया है, जिसका उद्देश्य राजनीति, सुरक्षा, अर्थशास्त्र और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना है।’’

बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी शामिल हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)